आइए जानते हैं दीपिका अपने इस बर्थडे में क्या खास करने वाली हैं ?

आइए जानते हैं दीपिका अपने इस बर्थडे में क्या खास करने वाली हैं ?


दीपिका पादुकोण की गिनती बॉलीवुड की खुबसूरत हसिनाओं में की जाती है, यही नही इनकी फिल्मों और अदाओं के भी लोग दिवाने है। दीपिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन में व्यस्त है, यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी और इसके रिलीज डेट से पहले 5 जनवरी को दीपिका पादुकोण का बर्थडे है । आइए जानते हैं दीपिका अपने इस बर्थडे में क्या खास करने वाली हैं।


खबरें यह आ रही है कि दीपिका अपना 34वॉ बर्थडे के लिए काफी उत्साहित है और इस बार अपना बर्थडे मुबंई में नहीं बल्कि लखनऊ में एक अलग तरीके से मनाने का प्लान कर रहीं हैं। दीपिका अपना  यह बर्थडे एसिड अटैक पीड़िताओं के साथ काफी धूम-धाम से मनाएंगी। उस दिन दीपिका लखनऊ के शिरोज कैफे में मौजुद रहेंगी,जो एसिड अटैक पीड़िताएं चलाती हैं।आपको बता दें कि दीपिका की फिल्म छपाक का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है ,जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं अप्रैल में दीपिका कि एक और फिल्म आ रही है, “83” जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ