डायल-112 पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर  पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया  रवाना

डायल-112 पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर  पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया  रवाना


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा एवं मदद हेतु डायल 112 की 05 पीआरवी गाड़ियों पर महिला पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है जिनको वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । 02-02 महिला पुलिसकर्मियों की पीआरवी गाडियों पर 12-12 घंटे की शिफ्टवार (दिन/रात्रि) ड्यूटी लगाई गई । महिला पुलिसकर्मियों के साथ पीआरवी गाडियों पर पुरूष आरिक्षयों की भी ड्यूटी साथ रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी पर नियुक्त महिला आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक अगर कोई महिला/युवती किसी प्रकार की कोई सहायता/मदद मांगती है या सुनसान स्थान/रास्ते पर अकेली दिखाई देती है तो उसको तत्काल आवश्यकतानुसार मदद उपलब्ध करायी जाएगी एवं उसके गणतव्य तक सुरिक्षत पहुंचाया जाए। इसके अतिरिक्त जहां कहीं महिला आरक्षी की आवश्यकता प्रतीत होती है तो उस इवेंट पर पहुंचकर मौजूद सम्बन्धित पीआरवी का सहयोग भी करेगी।


महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी पीआरवी का विवरण


1- पीआरवी-2089 थाना कोतवाली नगर क्षेत्र
2- पीआरवी-2101 थाना कोतवाली देहात क्षेत्र
3- पीआरवी-2090 थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र
4- पीआरवी-2091 थाना गुलावठी क्षेत्र
5- पीआरवी-2093 थाना खुर्जानगर क्षेत्र


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ