जनपद कुशीनगर में भारी संख्या में अपूर्ण शौचालयों को लेकर शासन सख्त है जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र कुमार द्विवेदी प्रत्येक दिन अलग-अलग ब्लॉकों के चिन्हित गांव में जाकर शौचालय निर्माण का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही 15 दिनों के भीतर जनपद के अपूर्ण शौचालयों को पूर्ण कराने हेतु व्यापक तौर पर तैयारी की गई है श्री द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी कुशीनगर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के द्वारा विभिन्न खंड विकास अधिकारियों एवं सहायक खंड विकास अधिकारी( पंचायत )को अपूर्ण शौचालयों को निश्चित अवधि में पूर्ण कराने हेतु स्वयं गांव में पहुंचकर कार्य की प्रगति की समीक्षा करने एवं आवश्यक निर्देश जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है श्री द्विवेदी ने बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति 2 सप्ताह के भीतर कर ली जाएगी।
0 टिप्पणियाँ