Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कु‌शीनगर: कन्टेंनर वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 20 राशि गोवंश बरामद


 कुशीनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण  व क्षेत्राधिकारी  कसया के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द  चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा  NH 28  सुकरौली  भैरो चौराहा के पास से चेकिंग के दौरान कंटेनर  वाहन RJ 14  GB 5399 से तस्करी कर ले जायी जा रही 20 राशि गोवंश की बरामदगी की गयी । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 07/20 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम मे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की ।


विवरण बरामदगी


1. एक अदद कन्टेनर वाहन RJ 14  GB 5399।
2. 20 राशि गोवंश बैल।


Post a Comment

0 Comments