पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात द्वारा थाना गजनेर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सलामी गार्द का टर्न आउट चेक किया एवं कार्यालय में अभिलेखों को अद्यावधिक कर रख रखाव करने एवं थाना परिसर, बैरक, मेस, कार्यालय, मालखाना आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। तथा ग्राम सुरक्षा समिति, सम्भा्रन्त व्यक्तियों की मीटिंग की गयी साथ ही ग्राम चौकीदारो एवं आरक्षीगणों की मीटिंग करने के उपरान्त बीट आफीसरों की बीट बुक चेक करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक गजनेर को निर्देशित किया गया कि अपराधियों पर नियंत्रण करने हेतु पर्याप्त पुलिसबल के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहें जिससे कोई आपराधिक घटना घटित न हो सके।
0 टिप्पणियाँ