अधजले अज्ञात शव की घटना का सफल अनावरण, मृतका के पति सहित दो हत्यारोपी घटना में प्रयुक्त सेलेरियो गाड़ी सहित गिरफ्तार

अधजले अज्ञात शव की घटना का सफल अनावरण, मृतका के पति सहित दो हत्यारोपी घटना में प्रयुक्त सेलेरियो गाड़ी सहित गिरफ्तार

औरंगाबाद क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम बरारी सुखे रजवाये में गोबर के उपलों से एक जलते हुए अज्ञात शव की सूचना प्राप्त हुई थी। घटनास्थल के आस-पास के गांव में किसी महिला/पुरूष की मृत्यु होने की कोई जानकारी प्राप्त नही हुई थी। औरंगाबाद पुलिस के अथक प्रयास से उक्त शव की पहचान जनपद हापुड़ निवासी वन्दना पुत्री राजेश्वर कैन के रूप में हुई। उक्त हत्याकाण्ड़ में मृतका के पति अमित सहित दो अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये। पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गयी है। प्रकरण की गहन जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अमित द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व वन्दना से प्रेमविवाह किया था। तभी से दोनों वल्लभगढ़ (हरियाणा) में किराए के मकान में रह रहे थे, चूंकि शादी में कोई दहेज नहीं मिला था, इसी कारण अमित द्वारा अपने दोस्त विकास के साथ मिलकर बल्लभगढ़ में ही अपनी पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई। दिनांक 02/03.12.19 की रात्रि में अमित अपने दोस्त विकास के साथ उसकी गाड़ी से वन्दना को उसके गांव बरारी लेकर आ रहे थे कि थानाक्षेत्र गुलावठी चंदपुरा बम्बे के पास अमित व विकास द्वारा वंदना की उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी तथा और उसके शव को रात्रि में अपने गांव बरारी के पास पेट्रोल व घी डालकर उपलों से जला दिया था जिससे शव की जानकारी न हो सके।


गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम-पता


1- अमित पुत्र अमरपाल ठाकुर निवासी ग्राम बरारी थाना औरंगाबाद बुलंदशहर।
2- विकास बंसल पुत्र स्व0 बालकिशन निवासी आदर्शनगर बल्लभगढ़ थाना आदर्शनगर जिला फरीदाबाद(हरियाणा)।


बरामदगी


एक सेलेरियो गाडी (घटना में प्रयुक्त)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ