देखें विडियो.... कोरोना वायरस पर क्या बोले मुख्यचिकित्सा अधिकारी ? 

देखें विडियो.... कोरोना वायरस पर क्या बोले मुख्यचिकित्सा अधिकारी ? 


बरेली : जिस तरह से चीन मैं कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है उसने पूरे भारत देश में चिंता का विषय बन गया है कोरोला वायरस बरेली मंडल में चिंता का विषय दिखाई दे रहा है इसीलिए उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सभी को निर्देश दिए गए हैं सभी हॉस्पिटल को निर्देश दिए गए हैं सीएमओ विनीत कुमार शुक्ला से कम्प्यूटर जगत न्यूज़ संवाददाता से खास बातचीत में पता लगा है कि कोरोना वायरस स्वाइन फ्लू जैसे ही सामान्य लक्षण इस वायरस में है हालांकि चीन जो लोग गए हैं या भारत देश के मित्र देश में नेपाल एक सटा हुआ देश है नेपाल से जो लोग सीन गए हैं जब भारत आए हैं तो उनकी जांच हो रही है भारत देश में विनीत कुमार शुक्ला जी द्वारा सभी लोगों को बताया गया है कि खासते वक़्त मास्क लगाएं लोगों से हाथ न मिलाए नमस्ते करके ही काम चलाएं एवं अगर फ्लू के लक्षण है तो अपने घर में बैठे हैं और सबसे बड़ी बात सभी को एडवाइजरी जारी करके खासतौर से यह निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कोरोला वायरस के रोगियों के लिए अलग से वार्ड बनाए जिससे जल्द ही उपचार हो सके और उनके गले का सैंपल लेकर लखनऊ भेजा जा सके हालांकि केरल में एक कोरोना वायरस का मरीज पाया गया है लेकिन यह चिंता का विषय लगातार बना हुआ है 


इसलिए विनीत कुमार शुक्ला ने न्यूज़ से खास बातचीत में यह अपील किया कि थोड़ी सी सतर्कता बरतें ताकि इस मार्ग से पूरे भारत देश को बचाया जा सके और।


मोमीन खान की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ