Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर/खड्डा: ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर हुई दबकर दर्दनाक मौत


 जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा थाना हनुमानगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नवतार जंगल थाना हनुमानगंज निवासी/ रामाधार पुत्र बिगो निषाद 40 वर्ष/ ट्रैक्टर के दबने से मौके पर  मौत हुई। सुत्रो का कहना है की खड्डा निवासी विजय तुलस्यान का ट्रैक्टर चला रहा था कल दिन में गन्ना लोड करके खड्डा फैक्ट्री में खङा दियाऔर रात में नशे से भूत होकर खड्डा फैक्ट्री में गन्ना लदी ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर नौवतार जंगल की तरफ घर जा रहा था अचानक ट्रैक्टर अंतरिक्ष होकर गड्ढे में पलट गई जिसके कारण चालक ट्रैक्टर से ही दबकर मृत हो गयी  सुबह जब कुछ लोग शौच के लिए लोगों का आना जाना शुरू हुआ तो पता चला की ट्रैक्टर से दबकर रामाधार निषाद पुत्र बिगो निषाद 40 वर्षीय का ट्रैक्टर से दबकर मौत हो चुका है सूचना पर पहुंची हनुमानगंज पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।


Post a Comment

0 Comments