जनपद कुशीनगर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। समउर- तमकुहीराज मार्ग पर झरही के पास बृहस्पतिवार की दोपहर में एक ट्रैक्टर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा। सड़क पर आग का गोला बने ट्रैक्टर के चालक ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई।
बताते चलते हैं की बिहार के गौरा बाजार स्थित एक ईंट भट्ठे से ईंट लेकर ट्रैक्टर तमकुहीराज की ओर आ रहा था। पटहेरवा थानाक्षेत्र के समउर- तमकुहीराज मार्ग पर झरही के पास अचानक शार्ट सर्किट से चलते ट्रैक्टर में आग लग गई। चालक अभी कुछ समझ पाता तब तक देखते ही देखते पूरा ट्रैक्टर आग को गोला बन धू-धू कर जलने लगा।चालक ने जलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं सड़क से होकर जा रहे स्कूली बच्चों में जलता ट्रैक्टर देख अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ देर के लिए सड़क से आवागमन ठप हो गया। काफी देर बाद सूचना पाकर बिहार से आए ट्रैक्टर मालिक ने जले ट्रैक्टर का सड़क से हटवाया।
0 टिप्पणियाँ