Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

6 लाख रुपए कीमत की तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब (90 पेटी अंग्रेजी) मय एक आयसर केन्टर सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार


 पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बडौत के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान 


थाना कोतवाली बडौत-


पुलिस द्वारा आज दिनांक  को सुबह मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान औघोगिक चौकी से शराब तस्कर सोनू पुत्र बलवान निवासी मोरखेडी थाना सापला जनपद रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 90 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा प्रदेश मार्का मय एक आयसर केन्टर नम्बर-एचआर-67बी-3774 बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कोतवाली बडौत पर मु0अ0सं0 167/2020 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


अभियुक्त का नाम व पता:-


सोनू पुत्र बलवान निवासी मोरखेडी थाना सापला जनपद रोहतक हरियाणा।


बरामदगी का विवरण:-


1-90 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा प्रदेश मार्का बरामद।
2-एक आयसर केन्टर नम्बर-एचआर-67बी-3774


 


Post a Comment

0 Comments