जेल में बंद सपा सांसद आजम खान पर एक और मुकदमा हुआ दर्ज

जेल में बंद सपा सांसद आजम खान पर एक और मुकदमा हुआ दर्ज

जेल में बंद सपा सांसद आजम खान पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। सांसद आजम खान पर उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर चारदिवारी कर कब्जा करने का आरोप है। जिसके चलते राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर अजीम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।


आईपीसी की धारा 447 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2,3 में मुकदमा दर्ज है। थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है। अभी आजम खान और उनका परिवार जेल में है। ऐसे में योगी सरकार आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रही है।


बता दें कि जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना आजम खान ने की थी। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। यूनिवर्सिटी का संचालन एक ट्रस्ट करता है, जिसके संस्थापक और कुलाधिपति आजम खान ही हैं। आजम खान जौहर ट्रस्ट के भी अध्यक्ष हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ