जिलाधिकारी की अपील के बाद मुस्कान फाउंडेशन ने लोगों की मदद के लिए आवश्यक वस्तुओं के 140 पैकेट जिलाधिकारी को सौंपे

जिलाधिकारी की अपील के बाद मुस्कान फाउंडेशन ने लोगों की मदद के लिए आवश्यक वस्तुओं के 140 पैकेट जिलाधिकारी को सौंपे

लॉकडाउन के दौरान किसी गरीब को भूखे सोना न पड़े, इसके लिए तमाम सामाजिक संगठन सामने आए है। रविवार को गैर प्रांतों से सड़क मार्ग से गुजर रहे लोगों को पूड़ी-सब्जी के पैकेट वितरित किए। वही गरीब कॉलोनियों में जाकर उनको भोजन दिया।जिलाधिकारी की अपील के बाद मुस्कान फाउंडेशन ने लोगों की मदद के लिए आवश्यक वस्तुओं के 140 पैकेट जिलाधिकारी को सौंपे। पैकेट में आटा, चावल, अरहर दाल, गुड़, नमक, लैय्या-चना, माचिस शामिल है।जिलाधिकारी ने सभी पैकेट आरआई के माध्यम से डायल 112 पुलिस को सौंपते हुए जरूरतमंदों को वितरित कराए जाने के निर्देश दिए। शहर में हरदोई रोड गौशाला निवासी देवेद्र नाथ मिश्र, रामचंद मिश्र, बाल विनोद चतुर्वेदी, गोपाल शुक्ला, सत्यम शुक्ला, वीरेंद्र राठौर आदि लोगों ने जिला प्रशासन से अनुमति लेकर करीब 1200 लंच पैकेट रोडवेज बस स्टॉप, बहुगुणा चौराहा, नवीन चौक, कैप्टन मनोज पांडेय चौक से गुजर रहे राहगीरों को दिए।


बाल विनोद ने बताया यह व्यवस्था लॉकडाउन तक जारी रहेगी। वही इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जागरूकता एवं राहत अभियान चलाया गया। आकस्मिक कार्य से बाहर निकले लोगो को 250 मास्क बांटे। किराना स्टोर्स आदि पर लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने और घरों में रहने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास सचिव संजीव मेहरोत्रा, कोआर्डिनेटर रियाज अहमद, सदस्य जाहिद अली अंसारी आदि रहे।
महमूदाबाद में विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य अंबरीश गुप्ता, पूर्व विधानसभा भाजपा प्रत्याशी आशा मौर्या, आरके बाजपेई आदि ने बाहर से आने वालों को लंच पैकेट, आटा, दाल, चावल, साबुन, बिस्कुट, मास्क पानी आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। वही सिधौली में सिख सेवा सोसायटी द्वारा लंच पैकेट, पानी पैकेट और बिस्कुट आदि वितरित किया गया।
सरदार कमलदीप सिंह ने बताया की करोना वायरस की महामारी से कोई भी राहगीर और गरीब असहाय व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। इसके अलावा गुड्डू जायसवाल, सिधौली मेडिकल स्टोर, ज्ञान मेडिकल स्टोर, चिंटू कनोडिया, मनीष किराना स्टोर ने सहायता की।
सुंदरकांड का हुआ पाठ
रेउसा (सीतापुर)। विकासखंड रेउसा की ग्राम पंचायत अकसोहा में स्थित प्राचीन देवी स्थान पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों द्वारा एक सामूहिक सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान पंडित तन्नू लाल अवस्थी की अगुवाई में किया गया। चल रहे चैत्र नवरात्र के चतुर्थ कूष्माण्डा देवी की विधि विधान से वैदिक मंत्रों साथ पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर अवधराम तिवारी, बुद्धि सागर अवस्थी, प्रदीप मिश्र, सतीश, राम सहारे मिश्र आदि शामिल रहे। 


उत्तम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ