सेवरही थाना प्रभारी ने खुद संभाली कमान,बैंक से रुपये निकालने में की लोगो की मदद

सेवरही थाना प्रभारी ने खुद संभाली कमान,बैंक से रुपये निकालने में की लोगो की मदद


सामाजिक, बुद्धिजीवी समाज से इस आपदा में आगे आकर गरीबो की मदद करने की अपील


 थाना प्रभारी राशिद खान के द्वारा इस महामारी में आगे आकर मदद करने की हो रही सराहना


 जरूरतमन्दों को हर सम्भव मुहैया कराई जायेगी सहायता -थाना प्रभारी सेवरही


तमकुही/कुशीनगर:जहां एक तरफ लोग कोरोना को लेकर खौफजदा हैं और अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और अपने जीवन को बचाने के लिए प्रयासरत हैं तो वही सेवरही के थाना प्रभारी राशिद खान इस महामारी में आगे आकर लोगो की मदद करने को लेकर उत्सुक है और इसे अपना सौभाग्य समझ पुनीत कार्य मान रहे हैं। उनकी दरियादिली का एक नजारा बनरहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर देखने को मिला, जहां अपनी मुलभुत जरूरतों को पूरा करने के लिए रुपये निकालने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी, फिर थाना प्रभारी ने खुद कमान अपने हाथों में ले लिया और बुजुर्गों को सबसे पहली कतार बनवाकर भुगतान करने की बात की और उनके रुपये निकलवाने में मदद की, इस कार्य की लोगो ने खूब सराहना की। उन्होने बताया कि क्षेत्र से जरूरतमंदों के काल आ रहे हैं कि उनकी जरूरत की सामान नही है, तो उन्हें हरसंभव राशन, धन मुहैया कराया जा रहा है वही कोटेदार व जनप्रतिनिधियों को भी जरूरतमंदों को सहायता देने की अपील की जा रही हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, व्यवसाइयों, समाजसेवियों, कोटेदार, सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों, बुद्धिजीवियों, समाज के साथ ही समाज के चौथे स्तम्भ मीडिया से जुड़े लोगों से अपील किया है कि इस महामारी में मदद के लिए आगे आये, और कोरोना की जंग जीतने में सहयोग करे।  ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व कोटेदार हर घर का ख्याल रखे और सुनिश्चित करे कि कोई भी परिवार भूखा न रहे, अगर सभी लोग इस मुहिम में जुट गये तो निश्चित है कि कोई भूखा नही रहेगा। इसके वावजूद भी अगर किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या आ रही है तो मेरे मोबाइल नम्बर पर बताये। उन जरूरतमन्दों को हर सम्भव सहायता  मुहैया करायी जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ