कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए भाजपा सांसद रवि किशन ने पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपये कराए जमा

कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए भाजपा सांसद रवि किशन ने पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपये कराए जमा






कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रवि किशन ने पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपये जमा कराए हैं। रवि किशन ने एक महीने का वेतन भी देने का एलान किया है। दूसरी ओर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विपिन सिंह ने 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।


कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच सांसद और विधायकों ने खजाना खोल दिया है। कुशीनगर के खड्डा विधानसभा क्षेत्र भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने भी अपनी निधि से 10 लाख रुपये की सहायता दी है।


 इसी तरह सांसद रवि किशन ने भी पहल की। सांसद का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने में हर किसी को सहयोग करना होगा। अब जरूरत चिकित्सकीय सुविधा बढ़ाने की है। सांसद ने कोरोना आपदा राहत सामग्री वितरण की व्यवस्था भी की है। किसी भी तरह की जरूरत के लिए फोन नंबर 9415450950, 8528958620 और 0551-2272211 पर संपर्क किया जा सकता है।


फोन करें, किराना का सामान मंगवाएं
 शहरवासियों की सहायता के लिए अब किराना स्टोर संचालक खुद आगे आ रहे हैं। भगत चौराहा स्थित बृजेश प्रोविजन स्टोर के मालिक विश्वेसर गुप्ता ने कहा कि मोबाइल नंबर 9935877896 पर व्हाट्स एप या फिर फोन करके किराना का सामान मंगवाया जा सकता है। भगत चौराहा, कैलाशपुरी कॉलोनी, कजाकरपुर, सिद्धार्थ इंक्लेव, रेल बिहार, बुुुद्वबिहार पार्ट सी तक होम डिलीवरी भी की जाएगी।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ