Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

क्रांतिकारी गरीब सेवा फ़ाउन्डेशन सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष ने लोगों को कोविड 19 कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के बारे में  किया जागरूक


क्रांतिकारी गरीब सेवा फ़ाउन्डेशन सामाजिक संस्थान   के अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह ने लोगों को कोविड 19 कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के बारे में सभी को जागरूक किया घरों से न निकलने के लोगों को प्रेरित किया साथ ही 25ता से लेकर 29ता तक कई गाँवों में निःशुल्क मास्क वितरण किया गया संस्थान के सभी पदाधिकारी दीपक सिंह गौर योगेश विक्रम सिंह प्रवेश विक्रम सिंह श्याम सिंह अमन सिंह आदि सभी क्रांतिकारी भाईयो का सहयोग रहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया और घर से ना निकलने सलाह दी गाँव के लोगों ने भारत बन्द का पुरज़ोर समर्थन किया आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा  
तो संस्थान ऐसे ही कार्य करता रहेगा संस्थान 30ता मार्च से गरीब असहाय बेसहारा विक्षिप्त लोगों को भोजन आदि वितरण की व्यवस्था करेगा जो भी भाई बहन इस काम में हमारे साथ संस्थान का सहयोग करना चाहता हो संपर्क करे


 9454690888
धन्यवाद 
आयोजक 
मुकेश विक्रम सिंह 
अध्यक्ष संस्थान


Post a Comment

0 Comments