Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर/खड्डा:होली पर शराब के सरकारी ठेकेदार व आबकारी काट रहे चांदी,जम कर कीमत से अधिक दरों पर बेचवा रहे शराब


कुशीनगर जनपद के खड्डा पनियहवा में संचालित अंग्रेजी शराब के ठेको पर होली के पर्व पर सरेआम नियमों की अवहेलना करते हुए आम लोगों से लूट की जा रही है देखा जा रहा है। खड्डा व पनियहवा में शराब ठेके पर ठेकेदार की मनमानी के चलते उनके सेल्समैनों के द्वारा खरीदारों को प्रिंट रेट से अधिक रेट में शराब बेची जा रही है।अधिक दाम वसूलने का पर विरोध भी किया पर सेल्समैनओं ने कहते हैं कि तुझे जो करना है कर हम तो इसी प्रकार से मनमानी करेंगे और प्रिंट रेट से अधिक दामों पर सप्लाई करेंगे क्योंकि हमारी सेटिंग तो ऊपर तक है नियमों की माने तो इस ठेके पर ना तो रेट लिस्ट लगी है और ना ही सावधानी सूचक बोर्ड प्रश्न उठता है कि आखिरकार यह सब  अधिकारियों के सह पर ही होता होगा क्योंकि सेल्समैन कहते हैं कि अधिकारियों को होली के पर्व पर हम लोगों को कुछ देना ही पड़ता है इसलिए प्रिंट के दामों से ज्यादा रुपया लिया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा सरेआम की जा रही नियमों की अवहेलना से आम लोगों लूट की जा रही है और सरकार प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है ऐसा लगता है कि उनके पास भी इसका कुछ पैसा जाता हो अधिक दामों पर बिक रही शराब प्रिंट रेट से पव्वा पर ₹10 अध्धा ₹20 खड़ा बोतल पर ₹50 से लेकर ₹100 तक की अतिरिक्त राशि वसूली की जाती है ।


क्या कहते हैं आबकारी अधिकारी


मामला हमारे संज्ञान में नहीं है हमारे जनपद में किसी भी दुकान पर प्रिंट से ज्यादा पैसा नहीं लिया जा रहा अगर ऐसा है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments