video news कुशीनगर:पडरौना खड्डा मार्ग नौरंगिया में ट्रक चालक की लापरवाही से साइकिल सवार युवक की मौत

video news कुशीनगर:पडरौना खड्डा मार्ग नौरंगिया में ट्रक चालक की लापरवाही से साइकिल सवार युवक की मौत


कुशीनगर के पडरौना खड्डा मार्ग नौरंगिया में ट्रक चालक की लापरवाही से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई बताया जा रहा है की साइकिल सवार लड़के का नाम गुड्डू शर्मा पिता रामबृक्ष शर्मा जो बगहा बिहार जिला पश्चिमी चम्पारन का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक पडरौना से अपने किसी रिश्तेदार के घर से आ रहा था नौरंगिया पहुचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक चालक ने होश खो बैठा जिससे साइकिल युवक पर ट्रक चढ़ गई जिससे युवक का मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी सूचना नेबुआ नौरंगिया थाने पर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है ट्रक चालक से पूछताछ जारी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ