अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही


कुशीनगर जनपद के थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. मैनेजर प्रजापति पुत्र स्व0 जंगी साकिन परसौनी खुर्द थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर, 2. अलगू पुत्र त्रिवेणी साकिन लक्ष्मीपुर थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के कब्जे से 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 60/2020, 61/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त हरेन्दर निषाद पुत्र भूलन साकिन सोनवल मलहिया माफी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 33/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1. जोगिन्दर पुत्र रामवृक्ष, 2. सुमेर पुत्र प्रसाद, 3. राम विलास पुत्र ताला निवासीगण महुअवा केरवनिया टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर व एक नफर अभियुक्ता के कब्जे से 60 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 84/2020,85/2020,86/2020,87/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1.रमाकान्त मुसहर पुत्र विपति साकिन दहारी पट्टी मुसहर टोला   थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, 2. मिन्टू यादव पुत्र सुबाष यादव साकिन बरवाकला थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, 3. मुस्तकीम अंसारी पुत्र नियामुद्दीन अंसारी साकिन बरवाराजा पाकड़ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 138/2020,139/2020,140/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1.हसनैन अंसारी पुत्र वकील, 2. नबीरसूल पुत्र वकील, 3. मंगल पुत्र साधू मुसहर निवासीगण भेडीजंगल थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 63/2020,64/2020,65/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1.राधा कृष्ण पुत्र बरसाती, 2. रामस्वारथ पुत्र मुखलाल, 3. रामसूरत पुत्र रामहरि निवासीगण लक्ष्मीपुर थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर के कब्जे से 60 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 75/2020,76/2020,77/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1. कन्हैया पुत्र चन्द्रबली साकिन भैसहा सदर टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर, 2. राजेश पटेल पुत्र चुम्मन पटेल साकिन सेमराधुसी थाना कसया जनपद कुशीनगर व 02 नफर अभियुक्ता के कब्जे से 80 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 199/2020,204/2020,200/2020,201/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1. हैदर अली पुत्र रहीमुद्दीन, 2. मुन्ना पुत्र रहीमुद्दीन निवासीगण रहसू बाजार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, 3. सुनील पासी पुत्र अकलू पासी, 4. राकेश पासी पुत्र राधा पासी निवासीगण पासी टोला फाजिलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व 39 शीशी (07 ली0) बन्टी बबली शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 116/2020,117/2020,118/2020,119/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
थाना को0पडरौना पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रमाशंकर हरिजन पुत्र स्व0 नन्द देव साकिन बिन्दवलिया थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 121/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1.पप्पू मद्धेशिया पुत्र दरख मद्धेशिया साकिन वार्ड नं0 5 तुलसी नगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, 2. सुरेश मद्धेशिया पुत्र स्व0 लक्ष्मी साकिन वार्ड नं0 02 जानकी नगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, 3. राजू मद्धेशिया पुत्र त्रिलोकी साकिन वार्ड नं0 5 तुलसी नगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के कब्जे से 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 61/2020,62/2020,63/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रमाशंकर लक्ष्मण पुत्र शिवधनी साकिन मोहम्मदा जमी सिकटिया थाना हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 144/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं
थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्ता को अन्तर्गत मु0अ0सं0 203/2020 धारा 3/7 EC ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-



जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 25 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में 
1.मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-01, ई-चालान-85, कुल वाहन-10, शमन शुल्क-4800 रु0-
2.107/116 जा0फौ0 में की गयी कार्यवाही-मु0-05, अभि0-27
3.आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही- मु0-29, अभि-29, बरामदगी- 370 लीटर अवैध शराब व 39 शीशी (07 ली0) बन्टी बबली शराब 
4.वांछित की गिरफ्तारी-(01)
5.जनपद में कुल गिरफ्तारी – (कुल-55)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ