जनपद में कोरोना वायरस, लॉक डाउन के अनुपालन कराने में लगतार प्रयासरत कुशीनगर की विनोद कुमार मिश्र की पुलिस अपराधियो पर नकेल कसने में भी पीछे नही है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक कसया अनुज कुमार सिंह की पुलिस टीम द्वारा को राष्ट्रीय राज मार्ग 28 सलेमगढ़ थाना तरया सुजान के पास से थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 194/2020 धारा 406 भादवि में गबन किये गये ट्रक नं0 यूपी 57 टी 2478 बरामद करते हुए एक अभियुक्त बाबूलाल यादव पुत्र स्व0 रामवृक्ष यादव निवासी हिरनापुर थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुकामी पुलिस द्वारा बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद ट्रक नं0 UP 57 T 2478 (अनुमानित लागत करीब 12 लाख रूपया)
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह कसया निरीक्षक रामविलास यादव ,का0 मनोज यादव ,का0 यशवन्त कुमार ,
का0 पवन कुमार गुप्ता ,का0 रामजियावन यादव ।
0 टिप्पणियाँ