कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील के उप जिलाधिकारी कोमल यादव ने उचित दर पर राशन गल्ले विक्रेताओं की एक सभा बुलाई जिसमें यह निर्देशित किया गया कि आप अपने राशन का उठान समय से करें जिसमें1-5 -2020 से 12 -5 -2020 तक समय से राशन का वितरण किया जा सके। 14 -5- 2020 से 26-5 -2020 के बीच में मिलने वाला 5 किलो चावल पर यूनिट के हिसाब से तथा 1 किलो चना नि:शुल्क भी दिया जाएगा सरकार द्वारा यह प्रोधान चलाया गया है।राशन को वितरण करते समय साबुन और सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए तथा वहां पर पानी की समुचित व्यवस्था की जाए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन किया जाए तथा कोटेदारों को विशेष हिदायत दी गई एसडीएम ने कहा घटतौली की शिकायत ना आवे घटतौली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा राशन वितरण के बाद उपयोग में लाई जाने वाली बोरियों को विभाग में जमा करा दिया जाए जिसका भुगतान उनके खाते में उनके अधिकारी द्वारा कर दिया जाएगा तथा उप जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि अभी बाहर से केवल छात्रों को ही बुलाया जा रहा है बाकी बाहर कार्य कर रहे मजदूरों व्यक्तियों को सरकार के अनुशंसित के आधार पर बुलाने की व्यवस्था की जाएंगी,
0 Comments