Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

video news:नगर पंचायत छितौनी में आग लगने से लाखों का इलेक्ट्रॉनिक व कपड़े की दुकान जलकर खाक


कुशीनगर जनपद के नवनिर्मित नगर पंचायत छितौनी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिसमें आयुष मोबाइल सेंटर तथा लक्ष्मण जायसवाल की कपड़े की दुकान जलकर खाक हो गई जिसमें दिग्विजय नाथ जायसवाल का आयुष मोबाइल की दुकान में लगभग पांच लाख रुपया का सामान  जलने का अनुमान  लगाए जा रहा है  तथा अभिमन्यु उर्फ लक्ष्मण जायसवाल का लगभग ₹400000 का  कपड़ा का नुकसान हो गया आग को बुझाने के लिए मार्केट के सहयोगी ने मेहनत करके आग को बुझा दिया तथा खड्डा से का दमकल कर्मियों द्वारा आग को बुझाने में मदद की गयी।


सूचना पाते ही हनुमानगंज थाने के थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक ने आग पर कब्जा पाया तथा छितौनी की चौकी इंचार्ज शाहनवाज अहमद दीवान राजाराम यादव ,रामप्रवेश यादव , मनीष राय   कमलापति त्रिपाठी, अपने दल बल के साथ मौजूद होकर कोई जान माल का नुकसान नहीं है !


Post a Comment

0 Comments