चौथे चरण मे घर-घर तुलसी लगाने की संकल्प को साकार करते हुए, हरिशंकर वृक्ष प्रदान कर ,तुलसी वितरण कार्यक्रम के समापन की,की गई घोषणा

चौथे चरण मे घर-घर तुलसी लगाने की संकल्प को साकार करते हुए, हरिशंकर वृक्ष प्रदान कर ,तुलसी वितरण कार्यक्रम के समापन की,की गई घोषणा


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लाँकडाउन के प्रथम चरण के आरंभ से लेकर इसके चौथे चरण तक नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने जनहित के कई अतुलनीय व श्रेष्ठ कार्य संपादित किया । रोग प्रतिरोधक दवा बांटने के साथ शुरू किए गये अपने समाज कल्याण के कार्यक्रम को वायरल बुखार रोकने के लिए तुलसी वितरण के चौथे चरण मे घर -घर तुलसी लगाने के बाद कई संदेश देने के साथ साथ हरिशंकरी वृक्ष प्रदान कर तुलसी वितरण कार्यक्रम को विराम दिया गया। नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट बगहा के तत्वावधान मे लाँकडाउन के अस्सी दिनों के दौरान एक-एक दिनों का सदुपयोग करते हुए मंच ने जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए होम्योपैथिक दवा एल्बम 30 व डिटाल और साबुन टिकिया का निःशुल्क वितरण, गांव-गांव घूमकर लोगों को कोरोना बीमारी से बचाने के के लिए जागरूकता अभियान ,उसके बाद भूख से कांपते होठों को भोजन देने के लिए निःशुल्क खाद्य समाग्री वितरण का कार्यक्रम ,फिर घरों को सैटेनाइजेशन का कार्य एवं कोरोना महामारी के दौरान समाज के सच्चे प्रहरी के रुप मे सेवा देने वाले डॉक्टर्स, सेवाकर्मी, पत्रकार बंधुओं को सम्मानित करने के साथ-साथ वायरल बुखार सर्दी खांसी से बचने के लिए तुलसी पौधे का वितरण किया।शायद ही कोई ऐसा दिन रहा होगा ,जिसेमें मंच ने जनहित का कार्य संपादित नहीं किया हो ।यह सभी कार्यक्रम मंच के जनहित के कार्यक्रम के प्रति उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। आज के अंतिम चरण के तुलसी पौधे वितरण के अवसर पर समाजसेवी श्री आदर्श कुमार शुक्ल को हरिशंकर वृक्ष प्रदान कर तुलसी के अनेकानेक औषधीय गुणों पर प्रकाश डाला गया। आयुर्वेद की वरदायिनी आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से प्रमुख स्थान रखने वाली तुलसी वितरण के कार्यक्रम को आज चौथे चरण के दौरान घर -घर पहुंचा कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर इच्छुक लोगों के घर जाकर तुलसी का पौधा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने उसके औषधीय गुणों की चर्चा करते हुए कहा कि जहां तुलसी को ऑक्सीजन उत्पादक की लघु फैक्ट्री कहा जाये तो वही हरिशंकरी वृक्ष (पाकड़, पीपल व बरगद) को ऑक्सीजन उत्पादक का वृहद उद्योग बताते मानना चाहिए। सार्वजनिक जगहों पर इन पौधों को लगा कर के पर्यावरण को सुरक्षित करना चाहिए। वास्तव में नैतिक जागरण मंच का लॉक डाउन के दौरान प्रकृति परिवार और पड़ोसी संरक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ।जब प्रकृति सुरक्षित रहेगी। तभी परिवार और पड़ोसी भी सुरक्षित रहेगें। प्रकृति परिवार व पावन पवित्र उद्देश्य को पूरा करने के लिए मंच ने हरक्षण आवश्यक कदम चलता रहेगा ।इसके लिए उन्होंने *नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त किया। उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया। जिन लोगों ने अपना आर्थिक ,शारीरिक और मानसिक सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। *कार्यक्रम समापन दिवस के अवसर पर उपस्थित एनसीसी के आनंद कुमार प्रजापति, रितेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार यादव, गणेश शर्मा के सुंदर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ