Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

नरकटियागंज : उतीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल देकर शिक्षकों ने की सम्मान


 


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार


नरकटियागंज के शेरवा के पैरामाउंट कोचिंग छात्र व छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा 2020 मे शत प्रतिशत परिणाम लाकर अपने क्षेत्र व कोचिंग का किया नाम वही कोचिंग के प्रथम वर्ष में ही सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से पास किया पास करने के बाद कोचिंग के व्यवस्थापक व अन्य शिक्षको ने छात्रों को अबीर गुलाल लगाते हुए मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही छात्र टिन्नू आनंद सर्वश्रेष्ठ 444 लाकर अपने पिता व शिक्षको का सर ऊंचा किया साथ ही बताया कि इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन व परिजनों के देते है जिनके बदौलत इस मुकाम पर पहुँचा हु आगे देश की सेवा करना चाहता हूं सेना में भर्ती होकर देश का सेवा करूँगा वही सुनील कुमार ने बताया कि कोचिंग ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए भी अपनी प्रतिभा व कार्य से जानी गई आगे मेरा प्रयास रहेगा कि इससे भी बेहतर करूँगा वही सफल होने वाले छात्र चन्दन कुमार 428,विजेंद्र कुमार 410,फैयाज अंसारी 394,दीपेंद्र कुमार 390 के साथ अन्य छात्र शामिल रहे!


Post a Comment

0 Comments