Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

नरकटियागंज:वार्ड पार्षद द्वारा नाली गली योजना में मनमानी के विरोध मे जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।.   

 



विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार


 


पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज प्रखंड स्थित मलदहिया पोखरिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 चेगौना गांव में वार्ड सदस्य सर्वजीत महतो द्वारा सात निश्चय योजना मे मनमानी ढंग से समिति अपने ही लोगों को सचिव और अन्य पदो पर चयन कर योजना को लुटने का जरिया बनाया है। स्थानीय वार्ड के लोगों ने पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी को एक आवेदन देते हुए पंचायत के वार्ड सदस्य पर आरोप लगाया है कि सर्वजीत महतो ने नियमानुकूल समिति का गठन नही करके अपने ही खास लोगों को सचिव और सदस्य बनाकर बंदर बाट करना चाहते हैं। लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है सुसंगत नियमो का पालन करते हुए वे अपनी देखरेख में समिती की चयन प्रक्रिया को पुरा करवाये ताकि सात निश्चय की यह योजना का लाभ सभी लोगों को मिल सके। इस आवेदन की प्रति उपविकास आयुक्त पश्चिमी चम्पारण और प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज को भी सौपा गया है। आवेदन देने वालो मे जितेन्द्र कुमार ।अरविंद कुमार,विवेक कुमार मनोज कुमार पिन्टू प्रसाद 


अखिलेश साह मुकेश दिवाकर आदि लोग सम्मिलिभत है।


Post a Comment

0 Comments