शासन द्वारा निर्धारित की गई खाद्यान्न की मात्रा व मूल्य पर ही खाद्यान्न उपलब्ध कराएं: जिलाधिकारी

शासन द्वारा निर्धारित की गई खाद्यान्न की मात्रा व मूल्य पर ही खाद्यान्न उपलब्ध कराएं: जिलाधिकारी


जनपद महराजगंज में जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने कोटेदारों को निर्देशित किया कि वह लाभार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित की गई खाद्यान्न की मात्रा व मूल्य पर ही खाद्यान्न उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों में शासन द्वारा अनुमन्य मात्रा व मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रत्येक उचित दर दुकान पर लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा सहायक अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो अपनी देखरेख में उचित दर दुकानों पर उपस्थित रहकर खाद्यान्न का वितरण करा रहे हैं । इन नोडल अधिकारियों की चेकिंग हेतु विकासखंडवार जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि डीबीटी के माध्यम से अब तक 26664 पंजीकृत श्रमिकों को एक- एक हजार रु0 की सहायता उपलब्ध कराई गई l इस प्रकार कुल 26664000 धनराशि व्यय कर सहायता की गई, ताकि कोरोना के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान उनके भरण-पोषण की कोई समस्या ना उत्पन्न हो l  जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा रही है l जांच के दौरान मिली अनियमितताओं के दृष्टिगत 1अप्रैल से 11 मई तक 25 उचित दर दुकानों को निलंबित किया जा चुका है, 06 उचित दर विक्रेताओं पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराया गया है तथा 9 दुकानों पर 62000 का अर्थदंड आरोपित किया गया है। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत कुल 209817 उज्जवला गैस लाभार्थियों के खाते में धनराशि 7 अप्रैल को शासन द्वारा प्रेषित की गई थी, जिसके क्रम में 30 अप्रैल तक 142915 लाभार्थियों को गैस रिफिल उपलब्ध करा दी गई थी। इसी के क्रम में 01 मई से 12 मई तक कुल 43958 लाभार्थियों को उज्जवला गैस रिफिल उपलब्ध करा दिया गया है l शेष सभी लाभार्थियों को जनपद में कार्यरत 45 गैस एजेंसियों के माध्यम से गैस रिफिल उपलब्ध कराया जा रहा है जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 1मई से 11 मई तक जनपद में कुल 495476 कार्ड धारकों के सापेक्ष 469641 कार्डधारको में ई-पास मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक विधि द्वारा 10965मी0टन खाद्यान्न वितरण कराया गया, जो कुल कार्ड धारकों का 95% है । इसमें 186665 लाभार्थियों में 5034 मीट्रिक टन निशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया गया l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ