CM ने दलितों के घर फूंकने पर अपनाया सख्त रुख,आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई करने का दिया निर्देश 

CM ने दलितों के घर फूंकने पर अपनाया सख्त रुख,आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई करने का दिया निर्देश 


 


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर के ग्राम भदेठी में दलितों के घर फूंकने पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


 


बता दें कि आम तोड़ने और पशु चराने के विवाद में मंगलवार को गांव के दो समुदाय के बच्चों में विवाद हुआ था। इसी विवाद में देर रात एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की बस्ती में घुसकर उपद्रव किया था।


तोड़फोड़ के बाद मकानों में आग लगा दी। इसमें तीन कच्चे मकान और 20 से अधिक झोपड़ियां जल गई थीं। पुलिस ने इस मामले में 57 नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है। 35 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।


 


मुख्यमंत्री योगी ने मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से 10.26 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है साथ ही सात पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास दिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ