डाक सहायक पर अभद्र व्यवहार का आरोप,मामला पहुंचा प्रधानमंत्री कार्यालय तक

डाक सहायक पर अभद्र व्यवहार का आरोप,मामला पहुंचा प्रधानमंत्री कार्यालय तक

 



कुमार शर्मा और विजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट।


 


 जिला मुख्यालय बेतिया में स्थित प्रधान डाकघर बेतिया के डाक सहायक सत्यप्रकाश पर एक ग्राहक द्वारा अभद्र और और संवैधानिक व्यवहार किए जाने का आरोप पोस्टमास्टर एवं डाक अधीक्षक को आवेदन देकर लगाया गया है। पूर्वी चंपारण के रघुनाथपुर निवासी सुरेंद्र तिवारी नामक ग्राहक द्वारा उक्त अधिकारीयों को दिए गए आरोपपत्र में खुलासा किया गया है कि वे 29 मई 2020 को अपने आवर्ती खाता संख्या 4016815740 से लोन निकासी के लिए प्रधान डाकघर के काउंटर संख्या दो पर गए और विधिवत निकासी फार्म भरकर डाक सहायक सत्य प्रकाश को दिया। उन्होंने (सत्य प्रकाश) गवाही बनाने के लिए कहा। जब मैं बोला कि मेरा हस्ताक्षर कंप्यूटर से मिलान करके देख लीजिए । उन्होंने उक्त काउंटर कर्मी को अपना आधार कार्ड भी दिखलाया। इसके बावजूद काउंटर कर्मी श्रीप्रकाश ने बिना गवाही भुगतान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता उमाशंकर पंडित को बुलवाया और गवाही बनाने को कहा। इस पर उमाशंकर पंडित ने काउंटर सहायक सत्य प्रकाश से गवाही बनाने का कारण पूछा तो काउंटर सहायक भड़क गए और उमा शंकर पंडित को अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली देने लगे तथा मारपीट कर देह खराब करने की धमकी देने लगे। उस समय काउंटर पर अन्य बचत अभिकर्ता एवं खातेदारी मौजूद थे जिन्होंने सत्य प्रकाश को समझाने की बहुत कोशिश की है लेकिन उनका अभद्र व्यवहार जारी रहा काफी अनुरोध करने पर वे लोन देने को राजी हुए लेकिन अंततः उन्होंने उमाशंकर पंडित को मजबूर कर दिया कि वे निकासी फार्म पर अपना गवाही बनाएं यह पूर्णरूपेण कार्यालय सहायक की मनमानी है जिस पर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए। 


शिकायतकर्ता ने डाक अधीक्षक पोस्ट मास्टर को दिए गए आरोप पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, संचार मंत्री देव डाक महाध्यक्ष नई दिल्ली, किसपीएनजी पटना को भी दिया है वहीं इस संबंध में डाक सहायक सत्य प्रकाश का कहना है कि मैं उक्त तिथि को किसी ग्राहक अथवा अभिकर्ता से किसी प्रकार का अभद्र और असंवैधानिक व्यवहार नहीं किया हूं। जबकि डाक अधीक्षक सत्यनारायण प्रसाद का कहना है कि उक्त मामले की जांच की जाएगी यदि काउंटर क्लर्क दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ