दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

 



आजमगढ़ जिले के वई थाना क्षेत्र के गांव कुकुड़ीपुर में बुधवार देर शाम दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर सीओ के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।


 


पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। भाई की तहरीर पर चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई। इसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


 


पवई थाना के गांव कुकड़ीपुर में बुधवार शाम सात बजे के बाद पुरानी रंजिश और बच्चे पर छींटाकशी को लेकर लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि एक पक्ष के मो याहिया, मोहम्मद पुत्रगण शकुल्लाह, मो वोजेफा, मो होरैरा ने कासिम और अब्दुल लतीफ आदि पर चापड़, लाठी-डंडे और रॉड आदि से हमला कर दिया। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


 


तीनों को फूलपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से कासिम(35) पुत्र मो हदीश को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, दो अन्य का इलाज फूलपुर में चल रहा है। सूचना के बाद सीओ फूलपुर के साथ भी स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।


 


शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। भाई की तहरीर पर चार आरोपियों मो याहिया, मोहम्मद, मो वोजैफा, मो. होरैरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ