पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अपने आवास के सामने बैठे धरने पर

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अपने आवास के सामने बैठे धरने पर


 


 


पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अपने आवास के सामने धरने पर बैठे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी अपने आवास पर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर अपने विधायक के साथ साइकिल से विधानसभा जाना चाह रहे थे पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस बीच पुलिस से नोकझोंक भी हुई। विधायक विधानसभा जाने पर अड़े हैं।


 


पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में गुरुवार सुबह ओमप्रकाश राजभर साइकिल से विधानसभा के लिए पड़े। उनके साथ पार्टी के विधायक भी थे। राजभर विधानसभा में धरना पर बैठना चाह रहे थे पर रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया। पुलिस से कुछ देर की नोकझोंक हुई। पुलिस ने उन्हें शहर में धारा 144 लागू होने का हवाला दिया। इसके बाद इनके ज्ञापन को ले लिया गया। राजभर वापस लौट कर अपने आवास पर धरने पर बैठ गए।


 


राजभर का कहना है कि केंद्र सरकार से मांग की कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को रोका जाए। राजभर ने कहा कि डीजल की कीमत बढऩे से किसानों की आमदनी पर फर्क पड़ रहा है। खेती के काम में भी महंगाई झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि तत्काल इस पर संज्ञान ले।


 


आपको बता दें कि देश में लगातार 19 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत में 10.62 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.66 रुपए महंगा हुआ है।  


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ