सपा नेता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सैफई चिकित्सा अस्पताल में भर्ती

सपा नेता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सैफई चिकित्सा अस्पताल में भर्ती


 


 


 यूपी के इटावा जिले में सपा नेता और बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सैफई चिकित्सा विवि स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सपा नेता के पॉजिटिव आने से राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई है।


 


डॉक्टरों का कहना है कि जिले के कई नेता कोरोना की जांच करवाने के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही रविवार को12 नए संक्रमित पाए गए। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 127 पहुंच गई। अन्य पॉजिटिव लोगों में एक सिपाही, पीएसी का सिपाही, जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स, जसवंतनगर सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।


सैफई चिकित्सा विवि के कुलपति राजकुमार ने बताया कि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने दो दिन पहले लखनऊ में जांच करवाई थी। इसके बाद इटावा लौट आए थे। रविवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह खुद अस्पताल पहुंचे।


 


उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उनके साथ ड्राइवर का भी सैंपल लिया गया था। ड्राइवर की रिपोर्ट निगेटिव आई है। धर्मेंद्र यादव कई दिनों से बाहर थे, इसलिए परिवार के अन्य सदस्यों तक संक्रमण फैलने की संभावना कम है।


 


सीएमओ एनएस तोमर का कहना है कि एहितियात के तौर पर धर्मेंद्र यादव के परिवार के सदस्यों और उनके साथ चलने वाले 15 लोगों का सैंपल लिया गया है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के भतीजे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चचेरे भाई के कोरोना संक्रमित होने की वजह से जिले भर के नेताओं में खौफ है।


 


जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि धर्मेंद्र यादव के संक्रमित होने की जानकारी के बाद कई नेताओं ने सैंपलिंग करवाई है। स्वास्थ्य कर्मी और पीएसी जवान भी कोरोना की चपेट में रविवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में 8 शहर के हैं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ