विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
छोटकी पट्टी भैरोगंज मुखय मार्ग के गीता गैस एजेंसी व सौति के पोखरा के पास तेज रफ्तार से भैरोगंज के तरफ से आ रही बाइक सवार ने मारी गर्भवती महिला को ठोकर जिसका हालत नाजुक बताया जा रहा है महिला अपने पति के साथ बगहा हॉस्पिटल से इलाज कराकर अपने घर जा रही थी जो प्रखण्ड बगहा एक के निवाशी सिगाडी अवलिया पंचायत के अनिल यादव की पत्नी बताई जा रही है जो दिनाक एक जून दिन मंगलवार को संध्या पहर अपने घर जा रही थी घटना के मौके से दो बाइक सवार भागने में कामयाब रहे तो एक को पकड़ लिया गया है जिसकी पहचान
जीतन यादव पिता नंदलाल यादव
भैरोगंज निवाशी के रूप में की गई है वही मौके से राकेश यादव, पिता रामदेव यादव
बादल यादव पिता नंदलाल यादव जो भागने में कामयाब रहे है उनकी पहचान
कर ली गई है जो साथियों के साथ छोटकी पट्टी के तरफ जा रहा था कि रास्ते मे अचानक यह हदशा हो गया महिला के पति अनिल यादव व परिवार जनों ने बताया कि महिला आठ माह से गर्भवती थी जो इलाज कराने बगहा गई थी घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुचे हालात गम्भीर देख आनन फानन में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों के जाँचो प्रांत पता चला कि गर्भवती महिला के पेट मे पल रहा बच्च मर चुका है जिसको बेहतर इलाज हेतु गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां महिला आपने कोख में आठ माह पाली बच्चे को खो कर जिंदगी और मौत से जूझ रही है
0 टिप्पणियाँ