महाराजगंज: घुघली क्षेत्र में आज कल चोरों का बोल बाला है।लोग अब डरने लगे हैं कुछ लोग अब पुलिस के जगह रात्रि को स्वंय ही जागरण कर रहे हैं लेकिन चोर भी कम चालक नही हैं कहीं न कहीं पर वे अपनी दांव पेंच लगाने में कामयाबी हासिल कर ले रहे हैं ऐसे क्रमवार चोरियां का मामला प्रकाश में आया है।
विकास खण्ड घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बाल्डीहा व बसंतपुर दिन टोला में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए के सामान व जेवर लेकर चंपत हो गए।
बताते चलें कि उक्त ग्राम सभा रामपुर बाल्डीहा निवासी प्रभु गौंड के घर के पश्चिम तरफ खेत के रास्ते आ कर एक ही घर में दो जगहों पर सेंध लगा कर घर में घुस कर के बॉक्स खेत में उठा ले गए जिसमें पुराने जमाने के जेवर गोड़ाहरा ,झुमका,नक्शा,हँसुली,चांदी का कड़ा ,कन पास , इत्यादि घर के सारे कपड़े चोर उड़ा ले गए। इस वाकये के बारे में इसकी जानकारी लिखित तौर पर दे दी गयी है।मौकाए वारदात पर पुलिस पहुंच कर जायजा लिया ।सुबह जगने के बाद परिजनों ने देखा कि घर का सामान उथला पुथला है ,तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई फिर छानबीन करने के उपरांत घर के पश्चिम की ओर खेत में टूटा हुआ बॉक्स और कुछ कपड़े पड़े मिले। इसकी तहरीर नजदीकी थाने पर दे दी गई है।ठीक इसी क्रम में ब्रम्हा नंद विश्वकर्मा के घर अज्ञात चोरों ने चार दिवारी फांद कर दरवाजे के तरफ आ गए और दरवाजे पर लगे दरवाजे की कुंडी को तोड़ के घर के अंदर प्रवेश हो गए और बॉक्स तोड़ समान उड़ा ले गए। इस तरह से चोरी की मामलों को देखते हुए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ