वाहन चेकिंग के दौरान बगहा पुलिस द्वारा जरूरतमंदों के बीच मास्क का का वितरण किया गया

वाहन चेकिंग के दौरान बगहा पुलिस द्वारा जरूरतमंदों के बीच मास्क का का वितरण किया गया

 



विजय कुमार शर्मा बगहा प,च बिहार


 


सोमवार को बगहा नगर थाने के पुलिस कर्मियों का इस करोना जैसी महामारी में मानवता का चेहरा फिर से बगहा शहर वासियों के सामने आया है जिसका सारा श्रेय नगर थाना के एस आई सुरेश कुमार यादव तथा क्यू आर्टी प्रभारी लालबाबू कुमार को जाता है । बताते चलें कि बगहा एसपी राजीव रंजन के दिशा निर्देश पर नगर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान विदाउट मास्क पहनने वाले तथा सामाजिक दूरी बनाने को लेकर एक अभियान चलाया गया। जिसमें चार पहिया ,दोपहिया व ट्रेक्टर वाहन चालकों तथा ठेला चालक रिक्शा चालक एवं अन्य पैदल चलने वाले राहगीरों के बीच बगहा भाजपा के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता मुन्ना सिंह के द्वारा मास्क का वितरण किया गया। जिसमें पुलिस बल एवं पुलिस अधिकारियों को मास्क वितरण में अहम भूमिका देखी गई। इसके दौरान मीडिया प्रभारी मुन्ना सिंह ने बताया कि देश में अभी कोरोना वायरस की संकट से उबरा नहीं है। इसलिए जरूरी हो गया है कि देश के सभी सम्मानित नागरिक अपने मुंह पर मास्क लगाना नहीं भूले। वही सैकड़ों लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। गरीब असहाय लोगों को मास्क नहीं है उन्हें मास्को उपलब्ध करवाना हम जैसे समाजसेवियों का परम कर्तव्य है। इसके लिए लगातार विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री के साथ साथ मास्क का वितरण किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य के लिए कोरोना वरियर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी पुलिसकर्मी तथा मीडिया कर्मियों ने अपने परिवार से कोसों दूर रहकर समाज के सभी वर्गों के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर घर से बाहर निकल कर बीच सड़क पर कोरोना से लड़ाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं जो सराहनीय कदम है। मेरे तरफ से इन योद्धाओं को सेल्यूट है। इसके अगले कड़ी में नगर थाना के एसआई सुरेश कुमार यादव व लालबाबू प्रसाद की पुलिस टीम लगातार इस मुहिम में अपनी जान की बाजी लगाकर सदैव तत्पर रहती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ