आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा,6 लोगो की मौत, एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा,6 लोगो की मौत, एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल


कन्नौज के आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें अब तक 6 लोगो की मौत हो गई है. वहीं अभी भी एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज कन्नौज मेडिकल कालेज और सैफई मेडिकल कालेज में चल रहा है.


घटनाक्रम के मुताबिक रविवार सुबह 5 बजे के आसपास बिहार से दिल्ली जा रही बस कन्नौज के सौरिख के पास एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़ी कार में टक्कर मारती हुई डिवाइडर से टकराकर हाइवे से नीचे की ओर पलट गई. वहीं जाइलो कार भी डिवाइडर तोड़ कर नीचे गिर जा गिरी, इसमे सवार एक शख्स की मौत हो जाती है. वहीं बस में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई.


बस काफी तेज रफ्तार में थी यही कारण है कि कार भी डिवाइडर तोड़ कर नीचे गिर गई साथ ही बस भी कई पलटी मारते हुए हाइवे से नीचे गिर गई. बस में सवार लोगों का कहना है कि तकरीबन 80 लोग बस में सवार थे और अधिकतर लोग दिल्ली स्थित फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे. जिस समय हादसा हुआ सभी लोग सो रहे थे, जोर से आवाज आई और बस पलटी मारते हुए नीचे गिर गयी. यात्री ने बताया कि पुलिस और गांव वालों ने हम लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.


सड़क हादसे पर सीएम योगी ने दु:ख जताया


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ