लखनऊ में रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 392 मरीज मिलने व छह की जान जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के आला अफसरों को तलब कर फील्ड में उतरने के निर्देश दिए। इन अफसरों के साथ बैठक में उन्होंने संक्रमितों को भर्ती करने पर हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताई।
उन्होंने एसजीपीजीआई के निदेशक को शहर के अन्य प्रमुख अस्पतालों के साथ बैठक करके कोविड-19 के उपचार के संबंध में एक मानक प्रक्रिया (एसओपी) बनाने के निर्देश दिए। साथ ही राजधानी में नोडल अधिकारी के अलावा अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी।
सीएम ने अफसरों से होम आइसोलेशन व्यवस्था लागू करने पर विचार करने को कहा। प्रदेश में महामारी के बढ़ते प्रकोप को देेखते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य की तत्काल नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ