Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सीओ गोरखनाथ और दो निजी डॉक्टरों सहित 68 में संक्रमण की हुई पुष्टि


गोरखपुर में कोरोना संक्रमण कोरोना संक्रमण के कुल 344 नमूनों की जांच हुई। 276 निगेटिव तथा सीओ गोरखनाथ और दो निजी डॉक्टरों सहित 68 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 47 शहर के हैं। सीओ गोरखनाथ कोरोना सेल के नोडल अधिकारी भी हैं।


सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1275 हो गई है। 670 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 30 की मौत हो चुकी है। 575 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। संक्रमितों के गांव व मोहल्लों को सील कर दिया गया है। सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। 


 


संक्रमित महिला को कराया होम क्वारंटीन 


घघसरा। पाली क्षेत्र के कोटिया गाव मे 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला संक्रमित मिली है। महिला का सैम्पल 16 जुलाई को जांच के लिए भेजा गया था। बुधवार को संक्रमित बुजुर्ग के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहंची। संक्रमित में कोई लक्षण नहीं मिले। टीम ने कोरोना लक्षण न मिलने पर स्वेच्छा फार्म भरवाने के साथ ही दवा देकर महिला को होम क्वारंटीन करा दिया। इसके साथ ही परिजनों को संक्रमण से सचेत रहने की कहा। उधर पुलिस ने महिला के घर के रास्ते को बैरिकेडिंग करवा दिया।


 


ब्लाककर्मी पॉजिटिव, रेलवे हॉस्पिटल रेफर


कौड़ीराम। कौड़ीराम ब्लाक में वरिष्ठ लिपिक पद पर तैनात 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर 16 ब्लाक कर्मचारियों का कोरोना सैम्पल लिया गया। इसमें से युवक का सैम्पल पॉजिटिव मिला। संक्रमित कर्मचारी को रेलवे हॉस्पिटल भेजा गया है। वह मूल रूप से गाजीपुर जिले के निवासी है तथा परिवार सहित गोरखपुर शहर के रुस्तमपुर में रहते हैं। वह रोजाना बस या सार्वजनिक परिवहन से ब्लाक पर डयूटी करने आते है।


 


51 की हुई पूल सैम्पलिंग 


भर्रोह। गोला कस्बा स्थित रैन बसेरा में बुधवार को जिले से आई मोबाइल टीम ने कुल 51 लोगों की पूल सैम्पलिंग की। इसकी रिपोर्ट एक से दो दिन में आएगी। टीम में डॉ. एसके वर्मा, शुभम पांडेय, विश्वप्रताप, रीना सिंह, विनय सिंह, डॉ. एसएन सिंह, धर्मेंद्र सोनकर, सोनू श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। 


 


शहर के मामले


बसंतपुर- 06


रेलवे अस्पताल- 03


मोहद्दीपुर- 02


पादरी बाजार- 01


कैंट थाना- 03


तहसील सदर- 01


राप्तीनगर फेज चतुर्थ- 01


गोखनाथ थाना- 03


अस्थायी जेल- 01


बशारतपुर- 02


गोरखनाथ- 02


खूनीपुर- 01


एसएसबी- 03


बीआरडी कैंपस- 01


दक्षिणी जटेपुर- 01


सिविल लाइंस- 01


आवास विकास कालोनी शाहपुर- 01


जेल रोड- 01


रायगंज- 01


तारामंडल- 01


अंधियारी बाग- 01


धर्मपुर- 01


एल्युमिनियम फैक्ट्री क्षेत्र- 01


अलहदादपुर- 04


हुमायूंपुर- 02


लच्छीपुर- 01


गंगा नगर- 01


 


ग्रामीण क्षेत्रों के मामले


बेलघाट के पिपरसंडी- 01


भटहट के अराजी बसडीला- 01


पीपीगंज- 01


चरगांवा- 01


कौड़ीराम के सोकहना- 02


पिपराइच- 03


तिनहवा- 01


अमवा बुजुर्ग- 01


पिपरौली के उस्का- 01


कहरैला- 01


कनरई- 01


सरदार नगर के दुडई- 01


रामपुर- 01


अन्य- 05


 


Post a Comment

0 Comments