32 फरार कोरोना पाज़िटिवो की पुलिस कर रही है तलाश

32 फरार कोरोना पाज़िटिवो की पुलिस कर रही है तलाश


जौनपुर:जनपद की पुलिस को अब अपराधियों के साथ कोरोना पाज़िटिवो को गिरफतार करने के लिए हलकान होना पड़ रहा है।32 कोविड -19 के मरीज टेस्ट कराते समय अपना पता व मोबाइल नंबर गलत अंकित कर दिया है,उन सभी की रिपोर्ट पाज़िटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, डीएम ने इन सभी मरीजों का पता लगाने एवं एफआईआर दर्ज करने के लिए एसपी को पत्र लिखा है, एसपी ने सभी मोबाइल नंबरों को सर्विलांस में लगवाकर सभी संबंधित थानेदारों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द इन मरीजों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।


 


शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ