बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में कलेक्टर का सघन दौरा, कलेक्टर ने लोगों से अनाश्वयक आवागमन न करने की अपील

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में कलेक्टर का सघन दौरा, कलेक्टर ने लोगों से अनाश्वयक आवागमन न करने की अपील


 


बीजापुर: जिले में सप्ताह भर से लगातार बारिश होने से बाढ़ एवं आपदा की स्थिति बनी हुई है। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल एवं जिला प्रशासन टीम द्वारा लगातार सभी क्षेत्रों का सघन दौरा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, डी एफ ओ श्री अशोक पटेल द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों नैमेड़, मिनगाचल, तुमला, चेरपाल, गंगालूर, बासागुड़ा, तिमेड, आवापल्ली जैसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सघन दौरा कर जायजा लिया। कलेक्टर श्री अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में आपदा प्रबंधन, राहत, शाखा, अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस विभाग अपना दायित्व निर्वहन कर रहे है।



कहीं कहीं पर पेड़ एवं चट्टाने गिरने के वजह से आवागमन अवरुद्ध होने की स्थिति में तत्काल आवागमन को सुचारु रुप से चालू कराया गया हैै। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सीआरपीएफ कैम्पों में फंसे जवानों एवं ग्रामीणों को सफलतापूर्वक सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया गया है। राहत सामग्री आवश्यकतानुसार पहुंचाया जा रहा है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षित जगह पर रहने अनावश्यक आवागमन नही करने को कहा। अभी बारिश की संभावनाएं बनी हुई है। एवं जिला प्रशासन इस आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन के निर्देशों का पालन कर सहयोग करने एवं सुरक्षित रहने को कहा है। किसी भी परिस्थिति में प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन करने के लिये पूर्व में टीम गठित किया चुका है। ज्ञातव्य है कि जिले में बाढ़ आपदा प्रबन्धन हेतु जिला, अनुविभाग तथा तहसील स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित कर नामजद नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07853-220291 है तथा नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री हेमेन्द्र भूआर्य का मोबाईल नम्बर 93999-52311 है। वहीं जिला सेनानी नगर सेना श्री संजय गुप्ता का मोबाईल नम्बर 83131-40403 है। तहसील बीजापुर के बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07853-220300 है तथा नोडल अधिकारी तहसीलदार बीजापुर श्री अमित नाथ योगी का मोबाईल नम्बर 87707-52240 है। इसी तरह भैरमगढ़ तहसील के नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार श्री जुगल किशोर पटेल का मोबाईल नम्बर 93003-50093 एवं 94079-15155 है। तहसील भोपालपटनम के नोडल अधिकारी तहसीलदार श्री शिवनाथ बघेल का मोबाईल नम्बर 94252-16654 एवं 97703-28534 है। वहीं तहसील उसूर के नोडल अधिकारी तहसीलदार श्री उमेश पटेल का मोबाईल नम्बर 70008-76785 है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीजापुर श्री हेमेन्द्र भूआर्य का मोबाईल नम्बर 93999-52311, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैरमगढ़ श्री ए.आर. राणा का मोबाईल नम्बर 70675-41566 तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भोपालपटनम श्री उमेश पटेल का मोबाईल नम्बर 94241-85735 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.आर. पुजारी का मोबाईल नम्बर 93998-23803 है। वहीं पुलिस थाना प्रभारी बीजापुर श्री शशिकांत भारद्वाज का मोबाईल नम्बर 94060-35011 और कलेक्टोरेट के भू-अभिलेख शाखा के वर्षा सम्बन्धी जानकारी संधारण लिपिक श्री ओमप्रकाश कश्यप का मोबाईल नम्बर 62615-77793 है। जिले के जनसाधारण उक्त दूरभाष नम्बर तथा मोबाईल नम्बर पर बाढ़ की स्थिति तथा बचाव एवं राहत के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ