कोरोना संक्रमण बढोत्तरी को देखते हुए एक बार चार थाना क्षेत्रों फिर लॉक डाउन लागू

कोरोना संक्रमण बढोत्तरी को देखते हुए एक बार चार थाना क्षेत्रों फिर लॉक डाउन लागू


 


गोरखपुर शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर एक बार चार थाना क्षेत्रों फिर लॉक डाउन लागू किया गया है। 10 अगस्त की सुबह पांच बजे से लेकर 17 अगस्त की सुबह पांच बजे तक लॉक डाउन प्रभावी रहेगा। इस बार आम लोगों की आवाजाही होने और दुकानें खुली होने पर इलाके के थानेदार व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।


आई कार्ड दिखाकर आवाजाही करेंगे सरकारी कर्मचारी


डीएम के. विजेंद्र पांडियन की तरफ से जारी आदेश में 10 अगस्त की सुबह पांच बजे से 17 अगस्त की सुबह पांच बजे तक थाना कैंट, गोरखनाथ, गुलरिहा और शाहपुर में पूर्णता लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। सरकारी आफिस और बैंक खुले रहेंगे। कर्मचारी अपने विभागीय पहचान पत्र दिखाकर ड्यूटी पर जा सकेंगे। कोरोना से संबंधित मेडिकल चिकित्सा सेवाएं जारी रहेंगी। लेकिन इस बार कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सख्ती बढ़ाई जा सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ