कुशीनगर जनपद के रामकोला उपनगर के मेन तिराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर खुले आम सोशल डिंसटेंनस की धज्जीयाॅ उङाई जा रही हैं। बैंक से स्थानीय थाना की दूरी महज पचास कदम पर है। लेकिन थाने वाले इस बैक पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहे है। लोगों का बैक में पैसा निकालने के लिए काफी भीड़ो का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बैंक के बाहर शहीद गेट के तिराहे पर कुछ होमगार्ड जवान की ड्यूटी रहते है।लेकिन यह लोग भी किसी अधिकारीयों के आदेश के बिना कैसे क्या कर सकते हैं। अब प्रश्न यह उठता है कि क्या इसी तरह जनपद में बैंकों पर लोगों कि भीड़ लगती रहेगी अगर जनपद में इसी तरह प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठे रहेगी तो जनपद में कोरोना महामारी को अपना बिकराल रूप धरने मे समय नहीं लगेगा।
0 टिप्पणियाँ