कुशीनगर /खड्डा :पर्यावरण पर चली ठेकेदार की कुल्हाड़ी, ग्रामिणो ने किया विरोध

कुशीनगर /खड्डा :पर्यावरण पर चली ठेकेदार की कुल्हाड़ी, ग्रामिणो ने किया विरोध


एक तरफ जहां सरकार वृक्षारोपण करने में करोड़ों रुपये खर्च कर रही तो दुसरी तरफ ठेकेदारों के द्वारा पेड़ काटने में लगे हुए हैं सम्बंधित इस पेड़ के कटानो को रोकने मे नकाम हो रही है


पर्यावरण पर चली ठेकेदार की कुल्हाड़ी, ग्रामिणो ने किया विरोध


आपको बताते चलें हैं कि जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा भैसहा/भेङिहारी नम्बर 1 चार नम्बर ठोकर के बगल बन्धे पर ठेकेदार द्वारा वन विभाग के द्वारा लगाए गए पौधों को काट कर टैक्कर- ट्राली लादकर महदेवा में नदी कटान को रोकने के ले जाया जा रहा है।



प्रश्न यह उठता है इन पौधों के कटान को रोकने के लिए कहां थे सिचाई विभाग के चौकीदार? जो ठेकेदार बिना किसी परवाह किए हुए इन पौधों को कटवा रहे थे। क्या यह कटान किसी सम्बन्धित अधिकारी के देखरेख हो रहा था?यह एक संबंधित आधिकारियों के उपर सवालिया निशान बना हुआ है। 



मौके पर कुछ ग्रामीणों के विरोध करने के बाद यह पौधों का कटान रुका। दुसरी तरफ देखा जाए तो चार नम्बर ठोकर पर नदी का पुरा दबाव बना हुआ है यहां के आसपास के लोग खुद ही नदी के पानी से सहमे हुए हैं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ