महाराजगंज :कोठीभार पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

महाराजगंज :कोठीभार पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

महाराजगंज :कोठीभार पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद 



 


जनपद महराजगंज अन्तर्गत कोठीभार थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताते चलें की पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी निचलौल व थानाध्यक्ष कोठीभार बिहागड सिंह यादव के कुशल प्रयास से उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा अपने मय फोर्स के साथ शातिर चोर समीर पुत्र अयूब (22) वर्ष व रिंकू पुत्र मोहम्मदिन (25) वर्ष अर्जुन पुत्र उत्तम (22) वर्ष को निवासी नौका टोला कस्बा सिसवा थाना कोठीभार चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी में जूट हैं ।


 


चोरों के पास से बरामद सामान एलईडी टीवी 06 थान सोने के जेवर व 07 थान चांदी के जेवर व दो स्टील के बॉक्स 15 अदद साड़ी 4 सेट पेंट-शर्ट का कपड़ा 02 अदद नया थाली सामानों की कीमत करीब 400000 रुपए व 15000 रुपए नगद व सामग्री पिलास 1, टॉर्च एक के साथ छोटी मस्जिद कस्बा सिसवा के पास रेलवे लाइन के किनारे इन चोरों द्वारा आपस में सामान को वितरण करते समय मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथों पुलिस ने पकड़ लिया है।


गिरफ्तार करने वाली टीम 


उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, हैंड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल बैरिस्टर कुमार दिवेदी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल शरद कुमार, कांस्टेबल पृथ्वी कुमार चौहान गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ