मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


 


राहुल देव वर्मा की रिपोर्ट 


उन्नाव में कुछ अधिकारियों द्वारा जिस तरह से पत्रकारों व आम जनता का शोषण किया जा रहा है,पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें लिख कर फंसाने की साजिसें रची जा रही हैं, ये बताने की जरूरत नहीं है, वहीं उन्नाव की तहसील बीघापुर में तैनात नायब तहसीलदार किशुनखेड़ा गाँव में एक नाले के विवाद को सुलाझाने गये थे, पीड़ितों को न्याय तो न दिला सके लेकिन वहाँ मौजूद पब्लिक के बीच मीडिया को निशाना बनाकर अभद्र शब्दावाली का प्रयोग करते हुए पूरे मीडिया तन्त्र का ही अपमान कर डाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, वायरल वीडियो को देखते ही पत्रकारो व मीडिया कर्मियों में भारी आक्रोश की ज्वाला भड़क उठी और उन्नाव जिलाधिकारी को सम्बोधित एसडीएम बीघापुर को लिखित ज्ञापन देते हुए उक्त दबंग नायब तहसीलदार पर तत्काल कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई। 


आपको बता दें कि हाल ही में तहसील बिघापुर अन्तर्गत किशुनखेड़ा गाँव में ग्राम प्रधान व सम्बंधित अधिकारियों द्वारा जबरन नाला खुदाई करवा कर कुछ गरीब लोगों की दीवार व बाउन्ड्री वाल गिरा दिये जाने के पीड़ितों द्वारा आरोप लगाये गये थे जिसकी खबरें भी प्रकाशित हुई थी। कुछ समय पश्चात जब उसी मामले की जांच करने नायब तहसीलदार बीघापुर किशुनखेड़ा गाँव आते हैं तो नायब तहसीलदार की खुलेआम तानाशाही इस कदर देखने को मिली कि पूरे मीडिया तन्त्र को निशाना बनाकर अभद्र शब्दों की बौछार करते हुए अपमानित करते नजर आये, आखिर मीडिया को क्यों निशाना बनाया था? पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाय उल्टा उन्हें ही जेल में डाल देने की धमियां दे रहे थे। नायब तहसीलदार के इस दबंग व तानाशाही पूर्ण रवैवे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया, वीडियो को देखते ही पत्रकारों व मीडिया कर्मियों में भारी आक्रोश फैल गया। 


नायब तहसीलदार के इस तानाशाही रवैये से आहत क्षेत्र के तमाम पत्रकार उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक के पास ज्ञापन देने पहुँचे तो वहाँ मामले को घुमाने की कोशिसें की जा रही थीं वहीं दूसरी ओर जब मीडिया ने नायब तहसीलदार से बात करने का प्रयास किया तो नायब तहसीलदार कुर्सी छोड़ कर ही भाग गये।


फिलहाल सभी पत्रकारों ने दयाशंकर एसडीएम बीघापुर को लिखित ज्ञापन देते हुए नायब तहसीलदार के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है और कहा गया कि यदि एक सप्ताह के अंदर नियानुसार कार्यवाही नहीं की गई तो हम सभी पत्रकार व मीडिया कर्मी तहसील मुख्यालय पाटन आकर उग्र धरना प्रदर्शन भी करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ