पुलिस लाइन्स सभागार में "प्रोजेक्ट नई किरण" के तहत दो परिवार का कराया पुनर्मिलन

पुलिस लाइन्स सभागार में "प्रोजेक्ट नई किरण" के तहत दो परिवार का कराया पुनर्मिलन


जनपद ललितपुर में आज दिनांक को स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग की अध्यक्षता में "प्रोजेक्ट नई किरण" का आयोजन किया गया। कोरोना काल में प्रोजेक्ट नई किरण में सीमित 04 परिवारों को बुलाया गया। नई किरण मे 04 मामले में दोनों पक्ष आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 02 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। 02 परिवार खुशी – खुशी साथ –साथ रहने को तैयार हो गये व 02 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई।


 


नोट:कोरोना काल में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन प्रत्येक सोमवार को दोपहर 02:00 बजे पुलिस लाइन सभागार ललितपुर में आयोजित किया जाएगा।



 नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारो को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है ।इस पुनीत कार्य में नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्य श्रीअजय बरया, डॉ0 दीपक चौबे, डॉ0 संजीव शर्मा नई किरण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से , म0का0 अर्चना राजपूत,0म0कां0 सरोज निषादआदि का विशेष सहयोग रहा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ