एक टाॅप- दस अपराधी को अवैध असलहा मय कारतूस सहित हुआ गिरफ्तार 

एक टाॅप- दस अपराधी को अवैध असलहा मय कारतूस सहित हुआ गिरफ्तार 


 


जनपद बुलन्दशहर रात्रि में थाना पहासू पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर काली नदी पुल से एक टाॅप-10 अपराधी सुनील को अवैध असलाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सुनील थाना पहासू का टाॅप-10 अपराधी भी है। अभियुक्त सुनील शातिर किस्म का लुटेरा है, जो पूर्व में भी लूट आदि के अपराधों में जेल जा चुका है, जिसके विरूद्ध लूट आदि अपराधों के थाना पहासू पर करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता


1- सुनील कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम भैय्यापुर थाना पहासू बुलन्दशहर।


बरामदगी


1- 01 तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस।


अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना पहासू पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ