पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रु0 का इनामी अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरफ्तार 

पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रु0 का इनामी अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरफ्तार 


 


 पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर ने अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गए हैं । इसी क्रम में दिनांक 30-08-2020 को मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक-सिद्धार्थनगर व प्रदीप यादव, क्षेत्राधिकारी-सदर के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अवध नरायण यादव, प्रभारी निरीक्षक, थाना-लोटन, व पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी-एस0ओ0जी0 मय टीम द्वारा संयुक्त रूप से घोघी नदी पुल के पास चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति लोटन कस्बे में मोटरसाईकिल से ग्राहक सेवा केन्द्र तथा एस0बी0आई0 व पूर्वाचल बैंक का बार-बार चक्कर लगा रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है । उक्त सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक लोटन व एस0ओ0जी0 प्रभारी ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दे कर सतर्कता से चेकिंग शुरू कर दिया । एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से घोघी नदी की तरफ आता दिखाई पड़ा जिसे मुखबीर ने इशारा किया कि यह वही व्यक्ति है । पुलिस टीम ने उक्त मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो वह मोटरसाइकिल बंधे की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास किया कि मोड़ पर ही गिर गया । गिरते ही उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा भी अपनी आत्मरक्षा में दो राउण्ड फायर किया । जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई । जिसको हिकमत अमली से हिरासत पुलिस में समय रात्रि 21:35 बजे लेकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लोटन में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, बाद प्राथमिक उपचार जिला-चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में रेफर किया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना लोटन पर मु0अ0सं0 96/2020 धारा 307,420,467,468,471 भादवि0, 3 महामारी अधि0, 51 आपदा प्रबंधन अधि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । उक्त अभियुक्त थाना पनियरा जनपद महराजगंज से ग्राहक सेवा केन्द्र से लूट के मुकदमें में वांछित चल रहा था जिस पर रु0 25000/- का इनाम घोषित है ।


 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण


 


1- जितेन्द्र निषाद पुत्र राममिलन निषाद साकिन महराजगंज टोला भेलिनपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।


 


बरामदगी का विवरण 


 


1- नकद रु0 1100/-


2- एक अदद कट्टा 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।


3- एक अदद पल्सर मोटरसाईकिल UP - 55 CZ - 4912 गलत नम्बर हैं । (UP - 53 CZ - 4912 सही नम्बर हैं)


 


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास


 


1- मु0अ0सं0 60/20 - धारा 392,411,120 भादवि0 थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।


2- मु0अ0सं0 573/19 - धारा 406,323,506,504 भादवि0 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।


3- मु0अ0सं0 307/18 - धारा 147,434 भादवि0 थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर ।


4- मु0अ0सं0 02/18 - धारा 147,148,149,307,332,353,504,506 भादवि0 व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ती अधिनियम व 7 सीएलए अधिनियम थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर ।


5- मु0अ0सं0 164/16 - धारा 147,148,452,,323,427,379,352,376,511 भादवि0 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।


6- मु0अ0सं0 36/18 धारा 392 भादवि0 थाना बरहज जनपद देवरिया ।


7- मु0अ0सं0 40/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बरहज जनपद देवरिया ।


8- मु0अ0सं0 172/18 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम थाना बरहज जनपद देवरिया ।


नोटः- उपरोक्त मुकदमों के अतिरिक्त जनपद देवरिया में भी अभियुक्त के विरूद्ध लूट के मुकदमें पंजीकृत है ।


 


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण 


 


01. अवध नरायण यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।


02. पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।


03. आरक्षी राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।


04. आरक्षी आनंद प्रकाश यादव, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।


05. आरक्षी अवनीश कुमार सिंह, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।


06. आरक्षी पवन तिवारी, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।


07. आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।


08. आरक्षी अखिलेश यादव, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर । 


 


नोटः उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती द्वारा 15,000/- रू. का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ