पुलिस ने दो शातिर अपराधियो को 150 ग्राम नशीला पाउडर एवं एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद के साथ किया गिरफ्तार 

पुलिस ने दो शातिर अपराधियो को 150 ग्राम नशीला पाउडर एवं एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद के साथ किया गिरफ्तार 


 


अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के मार्गदर्शन में थाना ऊसराहार पुलिस ने 02 शातिर अपराधियो को चेकिंग के दौरान 150 ग्राम नशीला पाउडर एवं 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया ।


 


गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण


 


दिनांक 12.08.2020 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा संदग्धि व्यक्ति/वाहन चोकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि भरथना की तरफ से एक स्कुटी सवार दो व्यक्ति जिनके पास नाजायज अस्लाह व नशीला पाउडर है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस –वे भरथना अन्डर पुल पर चैकिग की जाने लगी तभी सफेद स्कुटी सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया जिस पर स्कुटी सवार व्यक्तियो द्वारा अपनी स्कुटी को सर्विश रोड चौपला की तरफ मोड कर भागने लगे,पुलिस टीम को पिछा करते हुए देखकर अचानक स्कुटी फिसल कर गिर गयी एवं पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर दोनो व्यक्तियो को पकड लिया गया । जिनकी तलाशी लेने पर स्कुटी न0 RJ19BR4464 की डिग्गी से 150 ग्राम नशीला पाउडर व अभियुक्त राजकुमार से 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए । पुलिस टीम द्वारा स्कुटी के जरूरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्तो द्वारा प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे ।जिसे अन्तर्गत धारा 207 MV ACT मे शीज किया गया । गिरफ्तार किये गये व्यकितयो के नाम व पता पुछने पर उन्होने अपना नाम राहुल यादव पुत्र गीतम सिंह उर्फ भीकम सिंह निवासी ग्राम रमा थाना फूफ जनपद भिण्ड मध्यप्रदेश व राजकुमार यादव पुत्र अकबर सिंह निवासी अग्रवाल कालौनी थाना कोतवाली भिण्ड जिला भिण्ड मध्यप्रदेश बताया ।


उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना ऊसराहार पर मु0अ0सं0 221/2020 धारा 21/22 NDPS ACT व मु0अ0सं0 222/2020 धारा 3/25 A ACT पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है । 


 


गिरफ्तार अभियुक्त


 


1. 1.राहुल यादव पुत्र गीतम सिंह उर्फ भीकम सिंह निवासी ग्राम रमा थाना फूफ जनपद भिण्ड मध्यप्रदेश 


2.राजकुमार यादव पुत्र अकबर सिंह निवासी अग्रवाल कालौनी थाना कोतवाली भिण्ड जिला भिण्ड मध्यप्रदेश


 


बरामदगी


 


1. 01 देशी तमंचा


2. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर


3. 150 ग्राम नशीला पाउडर


 


आपराधिक इतिहास :राहुल 


 


 


1. मु0अ0सं0 161/2017 धारा 395,397,412 IPC व 10/12 दा0प्रा0 क्षेत्र थाना ऊसराहार 


2. मु0अ0सं0 263/17 धारा 3(1) गैगस्टर अधि0 थाना ऊसराहार जनपद इटावा 


3. मु0अ0सं0 94/2017 धारा 147,148,149,307, IPC थाना सैफई इटावा


4. मु0अ0सं0 96/2017 धारा 4/25 A ACT थाना सैफई इटावा


5 .मु0अ0सं0 221/2020 धारा 21/22 NDPS ACT थाना ऊसराहार इटावा


6 मु0अ0सं0 222/2020 धारा 3/25 A ACT थाना ऊसराहार इटावा 


 


आपराधिक इतिहास :राजकुमार 


1. मु0अ0सं0 221/2020 धारा 21/22 NDPS ACT थाना ऊसराहार इटावा


2. मु0अ0सं0 222/2020 धारा 3/25 A ACT थाना ऊसराहार इटावा


 


 पुलिस टीम


 


  सतीश चन्द्र यादव थानाध्यक्ष थाना ऊसराहार मय टीम |


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ