विवाह करवा कर विदेश ले जाने का झांसा देकर लङकी 36 लाख की धोखाधड़ी कर हुई फुर्र 

विवाह करवा कर विदेश ले जाने का झांसा देकर लङकी 36 लाख की धोखाधड़ी कर हुई फुर्र 


जनपद अन्तर्गत एक ऐसा विवाह करने का मामला सामने आया है कि जो सोचने पर मजबूर होना पङ रहा है थाना सदर जगराओं की पुलिस ने गांव मल्क निवासी प्रितपाल सिंह पुत्र जगजीत सिंह द्वारा उच्च पुलिस अधिकारी को दी गई शिकायत पर उससे विवाह करवा कर विदेश ले जाने का झांस देकर कथित तौर लगभग 36 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में पत्नी जसप्रीत कौर, उसकी माता सुखजीत कौर तथा भाई गुरसेवक सिंह वासी बधनी खुर्द मोगा तथा जगमोहन सिंह नंबरदार के खिलाफ धारा-420, 406 तथा 120 बी के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। केस की जांच कर रहे ए.एस.आई जोरावर सिंह ने बताया कि प्रितपाल सिंह की शादी जसप्रीत कौर से हुई थी। वह उसके पास एक वर्ष तक रही व इससे पहले अमरीका भी गई थी।


 


 अमेरिका से आने के पश्चात उसने आईलैटस की तथा कनाडा चली गई। इस दौरान उससे विभिन्न समय पर कुल 36 लाख रुपए ले लिए परंतु अब उसे कनाडा ले जाने से मना करके धोखाधड़ी की है। शिकायत की जांच एस.पी. रतन सिंह बराड़ ने की तथा जांच के बाद एस.एस.पी के आदेश पर चारों के खिलाफ धारा 420 के आरोप में केस दर्ज किया गया है। जोरावर ए.एस.आई ने बताया कि अदालत के आदेश अनुसार सभी आरोपियों को नोटिस जारी करके अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं जो अदालत निर्णय करेगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ