युवती ने पुलिस से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,कहा कभी भी मेरी लुट सकती इज्जज 

युवती ने पुलिस से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,कहा कभी भी मेरी लुट सकती इज्जज 


 


आजमगढ़ : जनपद के थाना क्षेत्रान्तर्गत एक युवती ने पुलिस से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है युवती ने पुलिस से गुहार लागते हुए कहा कि साहेब गरीब हूं, शादी विवाह में गीत गाकर गुजर बसर करती हूं। लेकिन यह भी दंबग को रास नहीं आ रहा। वह मेरे पीछे पड़ा है, अपरहण का प्रयास भी कर चुका है. कभी भी मेरी इज्जज लूट सकता है. लेकिन पुलिस बात तक सुनने को तैयार है.यह दर्द है पिछड़ी जाति की एक युवती का जो थाने पर न्याय न मिलने के बाद एसपी कार्यालय पहुंची थी. यहां भी उसे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. मजबूर होकर वह घर लौट गयी. बता दें कि आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि वह गरीब है और शादी विवाह व अन्य कार्यक्रमों में गाना गाकर भरण पोषण करती है.कभी-कभी कार्यक्रम में उसे डांस भी करना पड़ता है। 


क्षेत्र के छपिया गांव में एक कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों उसने डांस किया. वहां जोकहरा गांव को एक दबंग मौजूद था. कार्यक्रम के बाद से ही वह उसके पीछे पड़ गया. पहले वह अलग अलग नंबरों से फोन कर उससे गंदी बाते करता था. जब उसने मोबाइल नंबर बंद कर दिया तो उक्त दबंग उसे रास्ते में रोककर परेशान करने लगा. दबंग से डरकर उसने कोचिंग छोड़ दिया। पीड़िता के मुताबिक 18 अगस्त 2020 को शाम करीब 5.30 बजे वह बाजार से जा रही थी कि शराब की दुकान के सामने उक्त युवक ने पहले अपनी कार आगे पीछे कर छेड़खानी की फिर खींचकर कार में बैठाने का प्रयास किया. जब वह धक्का देकर भागी तो उसके पीछे पड़ गया. गैस एजेंसी में भागकर उसने पीछा छुड़ाया। वह बार बार कहता है कि तुम हमारी हो हमारी रहोगी. उक्त युवक उसकी इज्जत लूटना चाहता है. इस संबंध में उसने कई बार थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. युवक का हौसला इतना बढ़ चुका है कि अब वह अपहरण तक की कोशिश करने लगा है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ