16 साल की नाबालिग को चाचा ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो लेकर किया ब्लैकमेल

16 साल की नाबालिग को चाचा ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो लेकर किया ब्लैकमेल


गुजरात : एक पादरी की गंदी करतूत सामने आई है। पुलिस ने चर्च के एक पादरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें पादरी ने एक 16 साल की नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके अश्लील वीडियो लेकर उसे फोन पर ब्लैकमेल कर रहा था। पादरी ने हद पार करते हुए नाबालिग का एक अश्लील वीडयो उसके चाचा के मोबाइल पर सेंड कर दिया। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। अमराईवाडी पुलिस ने पादरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, शहर के अमराईवाडी में रहने वाली 16 साल की नाबालिग पिछले साल अपनी एक पड़ोसी महिला के साथ चर्च गई थी। इसी दौरान चर्च में उसकी मुलाकात पादरी गुलाबचंद से हुई थी। तब पादरी ने नाबालिग को अपनी बातों में फंसाकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातें करने लग गया। इसी दौरान पादरी ने घिनौना खेल खेलते हुए नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।नाबालिग से मोबाइल नंबर लेने के बाद पादरी मोबाइल फोन पर अश्लील चैट करता था। बातों बातों में पादरी ने नाबालिग छात्रा के कई अश्लील वीडियो भी मंगवा लिए और उसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसी दौरान पादरी ने नाबालिग को डराने के लिए उसके चाचा के मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो भेज दिया। चाचा के मोबाइल पर आया ये वीडियो देखकर परिवार सन्न रह गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ